MP : 11 हजार रुपए के लिए बुजुर्ग मरीज को पलंग से बांधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कार्रवाई की बात कही, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई जारी

Publish: Jun 08, 2020, 01:51 AM IST

मध्यप्रदेश के शाजापुर में गरीब बुजुर्ग से अमानवीय व्‍यवहार का मामला सामने आया है। प्राइवेट अस्पताल का बिल नहीं चुकाने पर बुजुर्ग मरीज को बंधक बनाया गया। मरीज की बेटी के अनुसार बुजुर्ग को दो दिन तक बांधकर रखा गया था। वहीं अस्पताल प्रबंधन ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर निजी अस्पताल पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शाजापुर के कलेक्टर दिनेश जैन ने एसडीएम और डॉक्टरों की टीम को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस और अन्य अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि राजगढ़ के रनारा गांव के 60 वर्षीय लक्ष्मीनारायण दांगी को पेट में तकलीफ थी, जिसके कारण उन्हें एक जून को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की बेटी सीमा दांगी की मानें तो उन्होंने दो बार पैसे जमा करवाए। लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तब उन्होंने अस्पताल से छुट्टी करवाने की बात की। अस्पताल स्टाफ ने 11 हजार की बकाया बिल चुकाने को कहा। स्टाफ ने बिल पेमेंट होने तक उनके बुजुर्ग पिता को बेड पर बांध दिया।

 

अस्पताल प्रबंधन बांधने की घटना से किया इनकार

अस्पताल संचालक डॉक्टर वरुण बजाज ने इन आरोपों सिरे ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मरीज के नाक में नली डाली गई थी जिसमें तकलीफ होती है, और कई बार मरीज उठकर भागते हैं। इसलिए मरीज को बांधना पड़ता है। बिल को लेकर अस्पताल प्रबंधन ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता।