राजगढ़: बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव, तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र दांगी और बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

Updated: Nov 05, 2020, 04:32 PM IST

Photo Courtesy: Zee News
Photo Courtesy: Zee News

राज्य में उपचुनाव खत्म हो गया हो गया है और अब नतीजों का इंतजार है। लेकिन इससे पहले कोरोना के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। कोरोना काल में प्रत्याशियों ने भीड़ के बीच जाकर खूब जनसंपर्क किया। जिसका नतीजा यह हुआ की प्रत्याशी खुद कोरोना की चपेट में आ गए। राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र दांगी और बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं इन प्रत्याशियों के संपर्क में जो लोग आए थे उनका भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, लगातार जनसंपर्क करने की वजह से प्रत्याशियों को थकान, बुखार और सर्दी-खांसी हुई। कोरोना लक्षण होने की आशंका के बाद इनका टेस्ट कराया गया। जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

दोनों प्रत्याशियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया जा सके। आपको बता दें, इनसे पहले खलचीपुर विधायक और पूर्व उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और सांसद लक्ष्मण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राजगढ़ के एक बीजेपी नेता और उनके बेटे सहित कई अन्य लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।