MP में रेत माफियायों के हौसले बुलंद, तहसीलदार के वाहन में मारी टक्कर, जान से मारने की कोशिश
राजगढ़ में रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी की गाड़ी पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में अधिकारी बाल-बाल बच गए।
राजगढ़। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यहां रेत माफिया शासकीय अधिकारियों की हत्या तक करने से बाज नहीं आ रहे। राजगढ़ में बीते दिन रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी की गाड़ी पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में अधिकारी बाल-बाल बच गए।
दरअसल, यह घटना 16 अगस्त को लीमा चौहान थाना क्षेत्र में घटी। टप्पा कार्यालय संडावता में पदस्थ नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने शनिवार शाम को घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब वे अपने शासकीय वाहन से कार्यालय की ओर जा रहे थे, उस दौरान मुख्य मार्ग पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनके वाहन के आगे हाइड्रोलिक की मदद से रेत फैलाई। जब वे साइड में हुए तो ट्रैक्टर के ड्राइवर पवन भिलाला ने उनके वाहन को टक्कर मारी और तेज गति से भागने लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों का ट्रैक्टर खेत के कीचड़ में फंस गया, जिसे वे मौके पर ही छोड़कर भाग गए। इस दौरान भगवान सिंह पाल नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर कुछ न बिगाड़ पाने की धमकी दी और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाया। हालांकि, नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर को लीमा चौहान थाने में खड़ा कराया और आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि पाल ने इससे पहले 8 अगस्त को उन्हें कॉल की थी और अवैध रूप से खनन की गई रेत जब्त करने के लिए उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे कुचलने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही वे संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं।