राघौगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, BJP नेता के खेत में मिली पिता-पुत्र की लाश, केवट समाज ने किया चक्काजाम

गुना के राघौगढ़ में कुल्हाड़ी मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे। उनके शव शनिवार दोपहर आईटीआई के पीछे भाजपा नेता के खेत में पड़े मिले।

Updated: Sep 07, 2024, 08:04 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में डबल मर्डर से सनसनी मच गई है। जिले के राघौगढ़ में पिता-पुत्र की लाश भाजपा नेता के खेत में मिली। प्रथम दृष्टया कुल्हाड़ी मारकर पिता-पुत्र की हत्या की गई है। दोनों शुक्रवार को बकरी चराने निकले थे और तब से लापता थे।

जानकारी के मुताबिक राघौगढ़ के वार्ड 3 के रहने वाले 70 वर्षीय प्रभुलाल केवट और उनका 30 वर्षीय बेटा लक्ष्मीनारायण केवट बकरी चराने गए हुए गए थे। लेकिन वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाशी शुरू कर दी। काफी देर तक तलाश करने के बाद शुक्रवार देर रात परिजन ने दोनों की गुमशुदगी राघौगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। 

बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र 15 बकरियां लेकर उन्हें चराने गए थे। लेकिन शनिवार सुबह उनकी डेड बॉडी आईटीआई के पीछे भाजपा नेता व जनपद सदस्य अमित चौहान के खेत में मिली। अमित चौहान भाजपा से राघौगढ़ के प्रत्याशी रहे हिरेंद्र सिंह बंटी के भाई हैं। देखने से प्रतीत होता है कि बकरी चराते वक्त खेत में ही किसी ने कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। सभी बकरियां भी गायब हैं।

पिता-पुत्र की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर केवट समाज के लोगों में भयंकर आक्रोश है। शनिवार को भरशूला चौराहे पर  NH 47 पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन और चक्का-जाम। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं समाज ने कल राधौगढ़ बंद करने की भी घोषणा की है।