भोपाल में डबल सुसाइड से सनसनी, बुजुर्ग डॉक्टर ने लगाई फांसी, बेटी की लाश बेड पर मिली
पुलिस का अनुमान है कि बेटी को जहर देकर पिता ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होम्योपैथिक डॉक्टर का शव फंदे पर लटका मिला है। वहीं बेटी का शव दूसरे कमरे में बेड पर मिला। पुलिस का अनुमान है कि बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने सुसाइड किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पिता और बेटी दोनों आयुर्वेदिक डॉक्टर थे। बेटी का नाम चित्र शर्मा और पिता का नाम हरिकृष्ण शर्मा था। गोविंदपुरा के शक्ति नगर में वे रहते थे। पुलिस को घटनास्थल से बुजुर्ग डॉक्टर का मोबाइल मिला है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर जड़ा ताला, तीन माह से बकाया था किराया और बिजली बिल
बुजुर्ग ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, 'बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। मैं खुद कई बीमारियों का शिकार हूं। मुझे भी सेवा की जरूरत है। लेकिन बेटी की देख-रेख भी मुझे ही करनी होती है। अब यह सब सहा नहीं जाता। थक गया हूं...इसी कारण मर्जी से जान दे रहा हूं।'
टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि 82 साल के हरिकिशन शर्मा शक्ति नगर में रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। 36 साल की बेटी चित्रा शर्मा उन्हीं के साथ रहती थी। बेटी होम्योपैथिक डॉक्टर है। मां की मौत के बाद करीब चार साल से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि बेटी और पिता ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे तो पिता का शव रस्सी से बने फंदे पर उनके कमरे में लटका मिला। बेटी का शव बेडरूम में बिस्तर पर था।
हरिकिशन की एक बेटी की शादी हो चुकी है। उनके बेटी-दामाद भोपाल में ही रहते हैं। कभी कभार उन्हें देखने भी आते थे। दामाद ने पुलिस को बताया कि बेटे और पत्नी की मौत के बाद ससुर अंदर से टूट चुके थे। इसी तनाव में चित्रा मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हो चुकी थी। वहीं पुलिस मामले की जांच अन्य एंगल पर भी कर रही है।