भोपाल में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने लोडिंग ऑटो को मारी टक्कर, चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल

भोपाल के एमपी नगर स्थित अंबेडकर ब्रिज पर देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार चालक और हेल्पर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated: Feb 28, 2025, 10:38 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| शहर के एमपी नगर स्थित अंबेडकर ब्रिज पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार चालक और हेल्पर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के कांच टूट गए और उसमें रखा सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों की मदद की और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर ब्रिज पर हुआ। लोडिंग ऑटो में चालक कपिल जैन (28) निवासी छोला मंदिर और हेल्पर सौरभ सोलंकी (32) सवार थे, जो मिसरोद इलाके से माल लोड कर छोला लौट रहे थे। ऑटो में ऑयल की केन लोड थीं, जो टक्कर के बाद इधर-उधर गिर गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार (नंबर एमपी 04 सीके 4393) को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में युवक की नींद में हार्ट अटैक से मौत, घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

फिलहाल, पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।