भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर जड़ा ताला, तीन माह से बकाया था किराया और बिजली बिल
केयर टेकर का कहना है कि किराया और बिजली का बिल मांगने पर लगातार धमकी मिलती है। आप पार्टी के पदाधिकारी कहते हैं कि नेता और सरकारों से लड़ोगे तो मारे जाओगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पर ताला जड़ दिया गया है। इसके पीछे वजह किराया और बिजली का बिल का बकाया होना बताई गई है। वहीं, पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है।
सुभाष नगर स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने शनिवार को ताला लगा दिया। मकान के केयर टेकर विवेक गंगलानी ने बताया कि 3 महीने का 60 हज़ार रुपये किराया नहीं दिया गया। साथ ही 6 महीने का करीब 12 से 13 हज़ार रुपये का बिजली बिल भी जमा नहीं किया गया।
केयर टेकर के मुताबिक उन्होंने पार्टी के लोगों को कई बार कॉल किया, लेकिन वह कॉल उठाते नहीं हैं, और अन्य लोगों से फोन करवाकर धमकी दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने ताला लगा दिया और आग ज़रुरत पड़ी, तो पुलिस में शिकायत भी करेंगे।
केयर टेकर का कहना है कि किराया और बिजली का बिल मांगने पर लगातार धमकी मिलती है। आप पार्टी के पदाधिकारी कहते हैं कि नेता और सरकारों से लड़ोगे तो मारे जाओगे। केयर टेकर ने कहा कि हमने सेटलमेंट की भी बात की। लेकिन वह नहीं माने, इसलिए ताला लगा दिया। रात में पार्टी के पदाधिकारी धीरे-धीरे सामान ले जा रहे हैं। अब कुछ सामान ही कार्यालय के अंदर मौजूद है। इसलिए बाउंड्री वॉल के पास हमने एक बड़ी मशीन भी खड़ी कर दिए, ताकि सामान बाहर न ले जा सकें।
वहीं, इस मामले पर AAP की प्रदेश मीडिया विंग से जुड़े मिन्हाज़ आलम ने मीडिया से कहा ये कदम राजनीति से प्रेरित है। जबरदस्ती इस मामले को तूल पकड़ाया जा रहा है। पार्टी कार्यालय में ताला लगाना ठीक नहीं है। किराए की राशि और समय कोई इतना ज्यादा नहीं है। हम लोग अपने पार्टी पदाधिकारियों से इस मसले को लेकर बात करेंगे।