सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, एक व्यक्ति की मौत ड्राइवर की हालत गंभीर
खेतान केमिकल्स कंपनी से केमिकल लेकर निकला था टैंकर, मध्य प्रदेश के खरगोन का मामला।

खरगोन ।मध्य प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला खरगोन में सामने आया है। यहां सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। यह हादसा खरगोन के सैलानी गांव के समीप हुआ। यह टैंकर स्थानीय औद्योगिक खेतान केमिकल्स कंपनी से केमिकल लेकर निकला और थोड़ी दूर जाकर टैंकर अनियंत्रित हुआ और पलट कर सड़क से करीब 20 मीटर खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देकर बताया कि हादसे में एक व्यक्ति मौत मौके पर हो गई है। वहीं टैंकर चालक को हालत गंभीर बताई जा रही है।
चालक को स्थानीय जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम अग्रिम कुमार ने हादसे का संज्ञान लिया है। मौके पर खरगोन की दमकल की गाड़ियां भी पहुंची हैं। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।
हादसे में घायल ड्राइवर का नाम गोवर्धन रेवारी के रूप में हुई है। तो वहीं मृतक का नाम वीरेंद्र सिंह निमरानी बताया जा रहा है।