इंदौर में बढ़ा नकाबपोश बदमाशों का आतंक, घर के पास खड़ी गाड़ी का कांच तोड़कर निकाला सामान

इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को इन्दौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की एक कालोनी में अंजाम दिया है। जहां देर रात 4 से अधिक नकाब पहने बदमाश कालोनी में आए।

Updated: Feb 25, 2024, 01:58 PM IST

इंदौर।  मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले इंदौर शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसका एक ताजा उदाहरण आज ही कनाडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

दरअसल, मामला बायपास से लगी पॉश कॉलोनी का है।नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को इन्दौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की एक कालोनी में अंजाम दिया है। जहां देर रात 4 से अधिक नकाब पहने बदमाश कालोनी में आए। इस दौरान बदमाशों ने पहले तो घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा लिए। 

वहीं फिर बदमाशों ने घर मे घुसने का काफी प्रयास किया। गनीमत रही के घर मे सेन्ट्रल लॉक होने की वजह से बदमाश खाली घर से भाग निकले। हालांकि इन बदमाशो की सारी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज भी कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन बदमाशों की तलाश जुट गई है।