IIT-इंदौर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, नौकरी नहीं मिलने से था परेशान
IIT को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह पकड़ा है। आरोपी ने डराने के लिये यहां पर ई-मेल भेजा था।

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां IIT परिसर में स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक नौकरी नहीं मिलने से परेशान था। इसीलिए उसने ऐसी धमकी दी थी।
दरअसल, इंदौर के सिमरोल स्थित आईआईटी को 17 जुलाई को बम से उड़ाने से धमकी भरा ईमेल मिला था। आरोपी ने नौकरी नहीं मिलने पर आईआईटी इंदौर में बम रखने और संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल किया था। इसकी जांच के लिए साइबर टीम को जांच में लगाया गया था।
बताया जा रहा है कि साल 2022 में आरोपी ने आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वहां वह रिजेक्ट हो गया। आरोपी चेतन सोनी का कहना था कि उसने गुस्से में आकर दहशत का माहौल बनाने के लिए ईमेल भेजा था। जिसके चलते पूरे कैंपस में दहशत फैल गई। इस मेल में आईआईटी को 15 अगस्त को बम ब्लास्ट करके उड़ाने की धमकी दी गई थी।
मेल मे खुद को आरोपी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया था। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि चेतन सोनी उज्जैन से इंदौर काम की तलाश में आया था और वर्तमान में अपने भाई के यहां रह रहा था। पुलिस आगे की जांच और पूछताछ जारी रखे हुए है।