PCC चीफ जीतू पटवारी को मोबाइल हैकिंग की आशंका, बोले- पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि एपल कंपनी ने जीतू पटवारी को ई-मेल भेजकर फोन टैपिंग की जानकारी दी है। उन्हें 3 दिन पहले ई-मेल आया था।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/07/image_600x460_669660a7890aa.jpg)
भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोबाइल हैकिंग की आशंका जताई है। पटवारी ने कहा कि उन्हें एपल कंपनी ने इस संबंध में ई-मेल भेजा है। पटवारी का दावा है कि जासूसी के लिए पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में साइबर सेल पुलिस को शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हैकिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया है। वहीं, पार्टी नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि एपल कंपनी ने जीतू पटवारी को ई-मेल भेजकर फोन टैपिंग की जानकारी दी है। ई-मेल 3 दिन पहले आया था। उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचना दी। कांग्रेस नेतृत्व की सलाह पर अब साइबर सेल में शिकायत की गई है।
उधर, कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल टीटीनगर थाने भी पहुंचा। यहां नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी शामिल थे। पुलिस ने पहले जांच करने की बात कहकर आवेदन ले लिया।
पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा, 'नर्सिंग घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पर्याप्त सबूत सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिए। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ही नियम बदले। इसी के आधार पर भ्रष्टाचार किया गया। हमने पुलिस से कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस ने 14 दिन का समय मांगा है। हम 18 तारीख को फिर प्रदर्शन करेंगे।'