टी-20 क्रिकेट मैच के लिए ग्वालियर पहुंचीं भारत-बांग्लादेश टीमें, पिच खोदने गए हिंदू महासभा के उपद्रवी गिरफ्तार
बांग्लादेश की टीम के पहुंचते ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पिच खोदने पहुंचे 20 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए हैं। उधर, हिंदू महासभा ने मैच के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हिंदू महासभा से जुड़े उपद्रवी विरोधस्वरूप पिच खोदने पहुंच गए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बांग्लादेशी टीम के पहुंचते ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भी प्रदर्शन किया था। हालांकि, पुलिस सतर्क थी। इस दौरान पिच खोदने पहुंचे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता बुधवार शाम सड़क पर झंडे लेकर उतर गए। उन्होंने 'बांग्लादेश वापस जाओ' के नारे लगाए। प्रदर्शन करते हुए हिंदू महासभा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता स्टेडियम की पिच खोदना चाहते थे, लेकिन इसके पहले ही महाराज बाड़े पर पुलिस ने उन्हें रोका और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल, बांग्लादेश मे शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद आरोप है कि वहां हिंदु समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है। हिंदु महासभा इसी कारण बांग्लादेश की टीम से मैच का विरोध कर रही है।
बांग्लादेश की टीम को सिटी सेंटर होटल रेडिसन, टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों होटल के हेड शेफ ने प्लेयर्स के डाइट चार्ट के आधार पर एनर्जी के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन से भरपूर फूड की लिस्ट बना ली है। इंडियन टीम को वेजिटेबल सैंडविच, वेजिटेबल से भरपूर ऑमलेट, खिचड़ी, फ्रेश जूस, फ्रूट सलाद पनीर सर्व किया जाएगा। बांग्लादेश टीम को कम फैट वाला नॉनवेज, खिचड़ी, निहारी, खमीरी रोटी, काकोरी कबाब सर्व किए जाएंगे।