उज्जैन में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
उज्जैन जिले के सरवाना ग्राम (उन्हेल) में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

उज्जैन जिले के सरवाना ग्राम (उन्हेल) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मृतकों में 21 वर्षीय अरुण चंद्रवंशी और 22 वर्षीय रामप्रसाद शामिल हैं, जबकि बंटी नाम का युवक अभी इलाजरत है।
घटना के पीछे का मुख्य कारण अरुण चंद्रवंशी पर चल रहा एक आपराधिक मामला बताया जा रहा है। अरुण पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था, जिसके चलते वह जेल भी जा चुका था। हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बाद वह काम की तलाश में गुजरात चला गया था। शुक्रवार को इस केस की सुनवाई के लिए वह उज्जैन लौटा और सुनवाई के अपने साले बंटी व साडू रामप्रसाद को भी साथ ले गया।
यह भी पढे़ं: भोपाल के होटल में शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने कमरे की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला
सुनवाई के बाद तीनों शाम को पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे पहुंचे। अरुण ने जहर की शीशी खरीदी थी, जिसे तीनों ने शराब में मिलाया। इस दौरान अरुण ने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में तीनों जहर मिलाते और शराब पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक फिल्मी गाना और कैप्शन भी जोड़ा गया था, जिसमें लिखा था, "मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप।"
अरुण ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो उसकी पत्नी तारा ने देखा। तारा ने तुरंत अरुण को फोन किया और उसकी लोकेशन पूछी। तारा ने बेटी की कसम देकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन अरुण ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। परिजनों ने उसकी लोकेशन ढूंढी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक अरुण और रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी। वहीं बंटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना पर मृतकों के परिजनों का कहना है कि अरुण नाबालिग लड़की के साथ भागने के मामले में परेशान था। उसकी पत्नी तारा इस दौरान उज्जैन में अपने भाई बंटी के साथ रह रही थी। अरुण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह गहरे तनाव में था।
वीडियो के सामने आने के बाद मृतक के परिजनों ने बंटी पर भी सवाल उठा दिए, क्योंकि वह जहर मिलाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया कि बंटी ने जहर मिली शराब को जमीन पर गिराने की कोशिश की। मृतक रामप्रसाद के मामा ने बंटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने दोनों को जहर दिया, लेकिन खुद नहीं पिया।
इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और अरुण के मानसिक तनाव को घटना का कारण माना जा रहा है। बंटी से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आ सकती है।