पाकिस्तान में 182 यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक, बलूच विद्रोहियों ने 11 सैनिकों की भी की हत्या
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के जवान, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई अधिकारी मौजूद हैं। सैकड़ों आम मुसाफिर भी इस ट्रेन में सवार थे, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया। बताया जा रहा है कि बलूच विद्रोहियों ने 182 यात्रियों से भरी जाफर एक्सप्रेस को कब्जे में कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के 100 जवान, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई अधिकारी मौजूद हैं। सैकड़ों आम मुसाफिर भी इस ट्रेन में सवार थे, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के 11 जवानों को मार भी गिराया है।
पाकिस्तानी रेलवे के मुताबिक, जब एक्सप्रेस ट्रेन एक सुरंग से गुजर रही थी, तभी 8 बंदूकधारियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। उस पर फायरिंग की और उसे रोक लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे बंधकों को छुड़ाने के लिए कोई सैन्य अभियान चलाते हैं, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
यह भी पढे़ं: सीरिया में 2 दिन की हिंसा में हजार से अधिक लोगों की हत्या, हर तरफ बिछ गईं लाशें
बताया जा रहा है कि इसमें क्वेटा से आर्मी से अफसर बैठे थे। क्वेटा पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों में से एक है। इसलिए माना जा रहा है कि इस ट्रेन में काफी महत्वपूर्ण लोग होंगे। पाकिस्तान का एयरफोर्स बेस सैमंगली क्वेटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब है। यहां जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात है। पाकिस्तान सेना की XII कोर (सदर्न कमांड) भी क्वेटा शहर में ही है।
इसी कमान के पास बलूचिस्तान क्षेत्र में सुरक्षा और सैन्य अभियानों की जिम्मेदारी है।।बलूच विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई अक्सर यही आर्मी करती रहती है। इसलिए बलूच लिबरेशन आर्मी के जवान इनसे चिढ़े हुए रहते हैं। वे कई बार इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी कर चुके हैं। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें। सेना को उस ओर अलर्ट किया गया है। साथ ही जनता से शांत रहने की अपील की गई है।