शाजापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, प्याज लेकर जा रहे दो व्यापारियों की मौत
शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र में ओरिएंटल कंपनी के गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने प्याज से भरे छोटे लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें दो व्यापारियों की मौत हो गई।

शाजापुर| सुनेरा थाना क्षेत्र में ओरिएंटल कंपनी के गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने प्याज से भरे छोटे लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी, जिससे राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा निवासी बंटी मालवीय और बद्री पाटीदार की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब दोनों व्यापारी प्याज लेकर शाजापुर मंडी आ रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को पुलिसकर्मियों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सुनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद लोडिंग वाहन में लदा प्याज सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें: MP: एंबुलेंस में खत्म हुआ ऑक्सीजन, तीन साल की मासूम की मौत, अस्पताल के गेट पर छोड़कर भागे कर्मचारी
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क से प्याज हटवाया और क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया। हादसे के कारणों की जांच जारी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।