MP: खत्म हुआ RTO जाने का झंझट, ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सहित अन्य सेवाएं हुईं ऑनलाइन
इस सेवाओं का उद्घाटन राजधानी भोपाल के कोकता स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में किया गया है। इसके तहत आवेदक के निवास पते पर ही ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सेवाओं को पहुंचाया जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन संबंधी कई सेवाओं का लाभ उठाने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अब से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस सेवाओं का उद्घाटन राजधानी भोपाल के कोकता स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में किया गया है।
मंत्री ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को पासपोर्ट कार्यालय के सामने बनाया जा रहा है। जिसके बाद अब लोगों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं, आवेदक के निवास पते पर ही ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सेवाओं को पहुंचाया जाएगा। वहीं कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यदि जरूरी मौके पर किसी आवेदक को कार्यालय आना पड़ता है तो उनकी नियमित समीक्षा डैशबोर्ड पर परिवहन अफसरों द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल: वन-विहार आज से नो एंट्री व्हीकल जोन घोषित, टू-व्हीलर, कार और बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध
घर बैठे मिलने वाली सुविधाएं में वाहन स्वामित्व अंतरण (ट्रांसफर), लर्निंग लाइसेंस जारी करना, लाइसेंस नवीनीकरण या डुप्लीकेट बनवाना, ऑनलाइन मोटरयान कर जमा करने जैसी कई सुविधाएं मिलेगी। एमपी ऑनलाइन और सीएसी सेंटर्स को सुविधा केंद्र का दर्जा दिया गया है। जिससे प्रदेशभर में 1 लाख से अधिक सेंटर्स लोगों को मदद करेंगे।