केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शिवाजी महाराज के अपमान का आरोप, छिंदवाड़ा एमपी नकुलनाथ ने जताई नाराज़गी

3 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होने से किया मना, कार्यकर्ताओं से कहा यह मेरे प्रोटोकॉल में नहीं

Updated: Aug 19, 2022, 09:56 AM IST

छिंदवाड़ा। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 3 दिनों के प्रवास पर शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहां भाजपा नेता पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए शिवाजी महाराज को माल्यार्पण करने तक से मना कर दिया था। स्थानीय सांसद नकुलनाथ ने इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छिंदवाड़ा में गिरिराज सिंह के आगमन को लेकर खासी तैयारियां की गई थी। उत्साह से लबरेज बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वागत में काफी देर पहले से धूप में खड़े थे। जब वे सौसर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनसे शिवाजी महाराज को माल्यार्पण करने का अनुरोध किया। इसी बात पर वे भड़क गए। बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने कहा कि ये हमारे प्रोटोकॉल में नहीं है। हालांकि, बाद में उनका गुस्सा थोड़ा कम हुआ और वे माल्यार्पण करने के लिए तैयार हुए।

कांग्रेस ने इस घटना की तल्ख शब्दों में निंदा की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या शिवाजी का सम्मान करना प्रोटोकॉल में नहीं है? स्थानीय सांसद नकूलनाथ ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी द्वारा छिन्दवाड़ा जिले में राजनीतिक लाभ की परिकल्पना के दौरान सौसर में पूज्य देश के मराठा गौरव शिवाजी महाराज जी पर बेमन से माल्यार्पण एवं भारत माता की जय के नारे रुकवाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी बेहद निंदजनक एवं अपमान जनक है।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'मंत्री जी छिन्दवाड़ा जिले की जनता अति भावुक एवं अतिथि के सम्मान में सदैव समर्पित रहती है । ऐसे में आपका उनके प्रति कठोर रवैया एवं दौरें का बहाना कर पूज्य शिवाजी महाराज के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूँ । आपको इस कृत्य पर जिले एवं देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए।'