कोरोना से सावधानी हटी, तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी, जागरूकता के लिए भोपाल प्रशासन की अनोखी पहल
टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे, एनजीओ की मदद से भोपाल जिला प्रशासन द्वारा वाहनों पर लिखवाया जा रहा है अनोखा संदेश

भोपाल। "कोरोना से सावधानी हटी, तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी। टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे। यदि करना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज।" ये कोई वॉट्सऐप फॉरवर्ड जोक्स नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा वाहनों पर लगाए गए संदेश हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि इस तरह के संदेशों को पढ़कर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे।
दरअसल, सरकार के प्रति अविश्वास ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नागरिकों को आशंकित कर रखा है। लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां, डर, और संशय फैले हुए हैं। यही वजह है कि लोग टीका लेने से तो बच ही रहे हैं, यहां तक कि टीका लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स से बुरा बर्ताव भी कर रहे हैं। ऐसे में अब भोपाल प्रशासन ने गैर सरकारी संस्था सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसायटी की मदद से वाहनों पर जागरूकता संदेश लिखवाना शुरू कर दिया है।
भोपाल में अनूठी पहल
— PIB in MP (@PIBBhopal) June 3, 2021
वाहनों पर कोरोना शायरी और कविताओं से जागरूकता
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल - वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल#BhopalFightsCorona@PIB_India @MIB_Hindi @DDNewslive @airnewsalerts @ChouhanShivraj @PrakashJavdekar pic.twitter.com/CgpxQUNgLF
भोपाल एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने इसे अभिनव प्रयोग करार देते हुए कहा कि, 'ये संदेश ट्रक, टेंपो, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर लिखवाए जा रहे हैं। इससे हमारा संदेश गांव-गांव और दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचेगा। ये संदेश 'आई कैचिंग' है और उम्मीद करते हैं कि यह प्रयोग सफल होगा और लोग वैक्सीन को लेकर जागरूक होंगे।'
इनमें से कुछ संदेश इस प्रकार हैं...
1"देखो मगर प्यार से...."
"कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से"
2"मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना"
"जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना"
3"टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे"
"लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे"
4"यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज"
"तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज"
5"टीका नहीं लगवाने से"
"यमराज बहुत खुश होता है।"
6"चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल"
"वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"
7"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला"
"अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला"
8"मालिक तो महान है,चमचों से परेशान है"
"कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है"