भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में घूमना हुआ महंगा, शुल्क में 10% की बढ़ोतरी
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटकों को घूमने के लिए अब अधिक शुल्क चुकाना होगा।
भोपाल| वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटकों को घूमने के लिए अब अधिक शुल्क चुकाना होगा। टू-व्हीलर पर दो लोगों के सफर के लिए अब 60 के बजाय 80 रुपए देने होंगे। पैदल घूमने, कार, जीप, मिनी बस और बड़ी बस से घूमने के शुल्क में भी 5 से 200 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। विदेशी पर्यटकों को यह दरें दोगुनी देनी होंगी। हालांकि, ये नए शुल्क अभी तक लागू नहीं किए गए हैं।
नेशनल पार्क राजधानी के बीचोंबीच स्थित है, जहां शेर, बाघ, तेंदुआ, लकड़बग्घा, हिरण और बारहसिंघा सहित 1600 से अधिक जीव-जंतु मौजूद हैं। रोज़ाना हज़ारों पर्यटक यहां आकर इन जानवरों का दीदार करते हैं। पार्क में पहले सफेद बाघिन भी थी, जिसकी हाल ही में मृत्यु हो गई, फिर भी पर्यटकों की संख्या में कमी नहीं आई है।
वन विभाग के नियमों के अनुसार हर तीन साल में पार्क के शुल्क में 10% तक की वृद्धि की जाती है। इस बार भी 1 नवंबर से नए शुल्क जारी कर दिए गए हैं, जो रालामंडल अभयारण्य, इंदौर और मुकुंदपुर चिड़ियाघर, मैहर में भी लागू होंगे। अब इन पार्कों में न्यूनतम शुल्क 25 रुपए और अधिकतम 2200 रुपए तक कर दिया गया है। बड़ी बस में सफर करने के लिए 2200 रुपए का शुल्क लगेगा, जबकि पैदल घूमने के लिए 20 के बजाय 25 रुपए देने होंगे।
मार्निंग वॉक के लिए फिलहाल नए शुल्क नहीं लागू किए गए हैं। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एस. के. सिन्हा ने बताया कि अभी पुराने शुल्क ही लागू हैं और जैसे ही नए आदेश आएंगे, उन्हें लागू किया जाएगा।