MP News: प्री-मॉनसून की बारिश में भीग रहा प्रदेश, भोपाल समेत 15 जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया, जिसमें प्रदेश के जिलों में आंधी, बारिश होने का अनुमान जताया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले राजधानी भोपाल समेत 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे गर्म रहे ग्वालियर जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है।भोपाल का तापमान 11 डिग्री तक नीचे आ गया है। वहीं, ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शाम को यहां आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है।
इधर, मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में बारिश के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा कैंसिल हो गई। साथ ही विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह की नामांकन रैली को भी रद्द करना पड़ा। भोपाल के कई इलाकों में दोपहर से शाम तक बारिश हुई। इधर, अशोकनगर में बारिश का दौर चला। गुना में भी तेज बारिश हुई। टीकमगढ़ में आंधी चली। नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और टीकमगढ़ जिले में भी तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया, जिसमें प्रदेश के जिलों में आंधी, बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुना, रायसेन के सांची-भीमबेटका, निवाड़ी के ओरछा, सिवनी, सीहोर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
जबकि राजगढ़, विदिशा के उदयगिरि, भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, ग्वालियर, दतिया के रतनगढ़, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दक्षिण जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सागर, दमोह, इंदौर, आगर-मालवा, बुरहानपुर, धार, उज्जैन, देवास, बड़वानी, खरगोन के महेश्वर, पांढुर्ना, भिंड, मुरैना, सतना के चित्रकूट, कटनी, दक्षिण उमरिया, अनुपपूर के अमरकंटक में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी चल सकती है।