हर उस संगठन पर बैन लगाएंगे जो मध्य प्रदेश में नफरत फैलाएगा, बजरंग दल पर कमलनाथ का बड़ा बयान

चाहे वो बजरंग दल हो या अन्य कोई दल जो भी समाज और देश को बांटने, नफरत फैलाने के काम करेगा, हर उस संगठन पर कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार आने पर बैन लगाएगी: कमलनाथ

Publish: Jun 21, 2023, 06:23 PM IST

भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद भी बजरंग दल का मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया था। वहीं, अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की मांग उठने लगी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है।

शाजापुर के शुजालपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बजरंग दल से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि, 'मध्य प्रदेश में जो भी दल नफरत फैलाएगा, उस पर बैन लगाएंगे। इसे लेकर बकायदा सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट है। ऐसे में फिर चाहे वो बजरंग दल हो या अन्य कोई दल जो भी समाज और देश को बांटने, नफरत फैलाने के काम करेगा, हर उस संगठन पर कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार आने पर बैन लगाएगी।'

यह भी पढ़ेंः अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध कांग्रेस का हल्ला बोल, मुरैना में महाप्रबंधक कार्यालय पर जड़ा ताला ,यहां जानें पूरा मामला

इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को भी कमलनाथ ने जायज ठहराया। कमलनाथ ने कहा, 'बजरंग दल पर इंदौर में पुलिस ने जो एक्शन लिया, उसका कांग्रेस समर्थन करती है। लेकिन ये भी बता दूं कि उनको कांग्रेस के कहने पर पुलिस ने नहीं पीटा था। पुलिस ने कानून के अनुसार कार्रवाई की। कांग्रेस पार्टी किसी बजरंग दल के खिलाफ नहीं है, न ही उनको टारगेट करने की कोई मंशा है, लेकिन जो प्रदेश की शांति व्यवस्था को बदहाल करे या नफरत फैलाए तो उनके खिलाफ बैन की कार्रवाई होनी चाहिए।'

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, 'मैं सभी कांग्रेसियों को बता देना चाहता हूं कि न तो कोई मुझे दबा सकता है और न ही कोई मुझे पटा सकता है। मैं सर्वे के आधार पर कांग्रेस में टिकट दूंगा, लोकल कांग्रेस कमेटियों की अनुशंसा पर टिकट बंटेगी। सर्वे रिपोर्ट बोलेगी कि फलां उम्मीदवार जीत सकता है तो हम उनको टिकट देंगे। कोई भी कांग्रेसी वर्कर ये नहीं समझे कि इस बार टिकट किसी की सिफारिश या गुट से मिलेंगे। टिकट मिलने का आधार सर्वे रिपोर्ट और संबंधित की जीत की प्रबल संभावनाएं ही रहेंगी।'

यह भी पढ़ेंः बेटे की चाहत में परिवार तबाह, प्रताड़ना से तंग आकर दो बच्चियों के मां-बाप ने खाया जहर

इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी, जिसके बाद बीजेपी ने इसे कर्नाटक चुनाव में राजनीतिक मुद्दा बनाया था और बजरंग दल पर बैन लगाने को बजरंग बली के अपमान से जोड़ा था। हालांकि बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में इसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला, उल्टे कांग्रेस एकतरफा जीत दर्ज करने में कामयाब रही।