एक साथ 20 पॉजिटिव, लापरवाही पड़ेगी भारी

यदि सही तरह से स्‍क्रीनिंग नहीं की गई तो नीमच, झाबुआ, पन्‍ना, सीहोर की तरह ग्रीन जोन जिलों में कोरोना का फैलना तय है।

Publish: May 09, 2020, 09:59 PM IST

झारखंड के गढ़वा में एकसाथ 20 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इससे पहले गढ़वा में तीन कोरोना मरीजों का पता चला था। ठीक होने के बाद तीनों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी। गढ़वा में एक साथ 20 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। यही सतर्कता मप्र सहित उन सभी जगहों के लिए आवश्‍यक है जहां प्रवासी श्रमिक पहुंच रहे हैं। यदि सही तरह से स्‍क्रीनिंग नहीं की गई तो नीमच, झाबुआ, पन्‍ना, सीहोर की तरह ग्रीन जोन जिलों में कोरोना का फैलना तय है।

झारखंड में पॉजिटिव मिले सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं। ये सब अभी कुछ दिन पहले ही सूरत से लौटे हैं। सभी को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। एक साथ 20 मरीज मिलने के बाद झारखंड में भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सतर्क हो गया है। बाहर से लौटने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की जांच तेज कर दी गई है।

गौरतलब है कि एमपी में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत में की गई लापरवाहियां भारी पड़ रही हैं। एमपी के उन जिलों में भी कोरोना पहुंच गया है जो स्‍वयं के ग्रीन जोन में होने का जश्‍न मना रहे थे। झाबुआ और नीमच के पहले ग्रीन जोन वाला पन्‍ना भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। फिर भोपाल के पास के जिले सीहोर में एक पॉजिटिव केस आ गया है।