15 साल बाद MCD की सत्ता से BJP बाहर, AAP की शानदार जीत, केजरीवाल ने जनता से कहा- लव यू टू

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के लोगों ने अब तक हमें जो भी ज़िम्मेदारी दी- स्कूल, अस्पताल, बिजली - हमने सब ठीक करके दिखाया है, और अब दिल्ली के लोगों ने साफ-सफाई, पार्क ठीक करने की ज़िम्मेदारी हमें दी है।'

Updated: Dec 07, 2022, 11:15 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) की सत्ता से 15 साल बाद बीजेपी बाहर हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां बहुमत से जीत दर्ज की है। स्टेट इलेक्शन कमीशन के मुताबिक 250 सीटों वाले MCD में AAP को 134 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 8 ज्यादा हैं। वहीं भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है।

MCD चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जनता को धन्यवाद दिया, और उन्हें वोट नहीं देने वालों से वादा किया कि उन्हीं के काम पहले करवाए जाएंगे। इसी बीच, जनता में से किसी शख्स ने उन्हें "आई लव यू" कहा, तो बिना वक्त गंवाए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे केजरीवाल ने तुरंत ही "आई लव यू टू" कहकर जवाब दिया, जिससे समूची सभा में ठहाके गूंज उठे।

आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अब तक हमें जो भी ज़िम्मेदारी दी... स्कूल, अस्पताल, बिजली, हमने सब ठीक करके दिखाया है। अब दिल्ली के लोगों ने साफ-सफाई, पार्क ठीक करने की ज़िम्मेदारी हमें दी है। केजरीवाल ने सभी पार्टियों के विजेता उम्मीदवारों को भी बधाई देते हुए कहा कि अब सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने सभी विजेता पार्षदों से कहा, '250 जीतने वाले पार्षद किसी पार्टी के नहीं, दिल्ली के पार्षद हैं... आज तक राजनीति कर ली, अब काम करना है... अब हमें दिल्ली को ठीक करना है, जिसके लिए BJP, कांग्रेस सभी से सहयोग चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें: MP में पोचर्स बेखौफ, पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर हंट का मामला, फंदे से लटका मिला बाघ का शव

केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, 'आज दिल्ली के लोगों ने इतिहास रचा है। दिल्ली से नई शुरुआत हुई है। बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। अब तक भाजपा कहती रही है कि केजरीवाल तो कांग्रेस को हराते हैं, लेकिन दिल्ली ने दिखा दिया कि भ्रष्टाचार का एक ही काल है। वह है केजरीवाल।'

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारियों की 5:30 बजे मीटिंग बुलाई गई है। इसके साथ ही इस चुनाव में जीते हुए पार्टी के पार्षदों को शाम 7:30 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय बुलाया गया है।