Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी पर दिखा कोरोना का असर

महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव यानी गणेश उत्सव 22 अगस्त शनिवार से शुरू हो गया है।कोरोना के कारण गणेशोत्सव में इस बार भव्यता और धूमधाम नहीं है। ज्यादातर मंडलों में ऑनलाइन आरती, पूजा और दर्शनों की व्यवस्था की है।

Updated: Aug 23, 2020, 01:14 AM IST

Next 
कोरोना वायरस का संहार करते गणेश की प्रतिमा
Photo Courtesy: The Indian express
1 / 3

1. कोरोना वायरस का संहार करते गणेश की प्रतिमा

कलाकार गणपति प्रतिमाओं को कई तरह के कलात्मक रूप देते हैं। भव्य पांडालों में स्थापित होने वाली इन प्रतिमाओं में वर्तमान घटनाओं और स्थितियों की झलक भी दिखाई देती है। मुंबई में एक कलाकार ने कोरोना वायरस का संहार करती गणेश प्रतिमा का निर्माण किया है।