ट्विटर ने 2.30 लाख भारतीय अकाउंट बैन किए, न्यूडिटी और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप

मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर कुल 2,29,925 अकाउंट इस दौरान बैन किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स से चाइल्स सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन और नॉन-कंसेंसुअल न्यूडिटी जैसे गलत काम किए जा रहे थे।

Updated: Jun 17, 2024, 06:29 PM IST

एलन मस्क की कंपनी X कॉर्प ने भारतीय ट्विटर यूजर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 230,892 अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 2,29,925 अकाउंट्स को बच्चों के यौन शोषण और नॉन-कंसेशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने के आरोप में बैन किया गया है। वहीं 967 अकाउंट्स को आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में हटाया गया है।

इससे पहले 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच X ने भारत में 1,84,241 अकाउंट्स को बैन किया था। इसमें 1,303 अकाउंट्स आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते बैन किए गए थे। वहीं 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल 213,862 अकाउंट बैन किए थे। इनमें 1,235 ऐसे अकाउंट थे, जिन्हें देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बंद किया गया था।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ने नए IT Rules 2021 के मुताबिक भारत में यह कार्रवाई की है। अपनी मंथली रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस दौरान कुल 17,580 शिकायतें मिली थी, जिनका भारतीय ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म के तहत निपटारा किया गया। नए IT Rules 2021 के मुताबिक, 50 हजार या इससे ज्यादा के यूजरबेस वाले सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी करना होता है, जिसमें किसी भी यूजर के अकाउंट पर की गई कार्रवाई आदि का ब्यौरा देना होता है।