जी 20 बैठक से पहले दिल्ली में खालिस्तानियों की करतूत, मेट्रो स्टेशनों पर लिखे देश विरोधी नारे

दिल्ली के महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर भी खालिस्तान समर्थक नारा लिखा हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक नारे को दीवार से मिटाया।

Updated: Aug 27, 2023, 07:10 PM IST

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दिल्ली मेट्रो के अलग-अलग पांच स्टेशनों पर देश विरोधी नारे लिखे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फुटेज जारी किए हैं। इनमें देश विरोधी नारे लिखे हुए हैं। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक एसएफजे कार्यकर्ता खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए देखे गए हैं।

मेट्रो के पुलिस उपायुक्त जी राम गोपाल नाइक का बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे नांगलोई थाने में नारेबाजी की सूचना मिली थी। इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। चार से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक स्लोगन लिखे हैं।

दिल्ली के महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर भी खालिस्तान समर्थक नारा लिखा हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक नारे को दीवार से मिटाया।