MP के 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, भोपाल के नाले में बहा लड़का, नरसिंहपुर में मकान गिरने से 2 की मौत

भोपाल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में तेज बारिश से बड़ा तालाब, कलियासोत डैम और भदभदा से पानी छलक पड़ा है, जबकि कोलार डैम के भी गेट खुल चुके हैं।

Updated: Aug 03, 2024, 11:18 AM IST

मध्य प्रदेश में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार को सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, भोपाल, जबलपुर समेत 23 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

भोपाल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में तेज बारिश से बड़ा तालाब, कलियासोत डैम और भदभदा से पानी छलक पड़ा है, जबकि कोलार डैम के भी गेट खुल चुके हैं। अब सिर्फ केरवा डैम ही ऐसा है, जो 30% खाली है। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में 1-2 दिन तेज बारिश होते ही केरवा डैम के गेट भी खुल जांएगे। भोपाल के सुखी सेवनिया क्षेत्र के एक नाले में 14 साल का लड़का बह गया।

नरसिंहपुर के गाडरवारा में गुरुवार देर रात तेज बारिश से कच्चा मकान ढह गया। परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए। दो की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हैं। वहीं, एक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। बता दें कि मध्य प्रदेश में जिस दिन से मानसून एक्टिव हुआ, तभी से तेज बरस रहा है। अब तक की बारिश के कोटे से 2.1 इंच ज्यादा पानी गिरा है। अब तक 18.5 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन औसत 20.6 इंच पानी गिर चुका है, जो 12% अधिक है।

भोपाल में अब तक 28 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो सीजन की 75% है। गुरुवार रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी, जो शुक्रवार को पूरे दिन चली। इस कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं, जलस्रोतों में भी अच्छा पानी आ गया।