बीजेपी में शामिल हो जाऊं तो ED के समन मिलने बंद हो जाएंगे, केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ईडी का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान करके बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
नई दिल्ली। आबकारी नीति से संबंधित मामले के सिलसिले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आठ समन की अवहेलना कर चुके हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में समन जारी करने के बावजूद पेश न होने पर केजरीवाल खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत में नयी याचिका दायर की है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ईडी का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान करके बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
और पढ़े:MP में गोशालाओं का बजट अब दोगुना, प्रति गाय रोज 20 की जगह 40 रुपए मिलेंगे
केजरीवाल ने कहा, 'ईडी का छापा डलवा कर के पूछा जाता है - कहां जाओगे - बीजेपी या जेल? जो बीजेपी में जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं। आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जायें तो कल ही उन्हें जमानत मिल जाएगी। अगर मैं आज बीजेपी में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आने बंद हो जाएंगे।' आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि समय बड़ा बलवान है और हर समय एक जैसा नहीं रहता।