जम्मू-कश्मीर में LOC के पास खाई में गिरी सेना की एंबुलेंस, 2 जवानों की मौत और तीन घायल

कश्मीर के राजौरी जिले में सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया और उसमें सवार 2 जवानों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। हादसा लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुआ है।

Updated: Apr 29, 2023, 03:41 PM IST

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास सेना की एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। वहीं 3 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शहीद होने वाले जवानों में से एक जवान बिहार के रहने वाले थे, जबकि दूसरा जवान स्थानीय निवासी था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LOC) के पास केरी सेक्टर में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही सैन्यदल मौके पर पहुंची और जवानों के शव और घायलों को बाहर निकाला। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के करीब तब दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब उसके चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई।