बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट के परिवार को हत्या का शक, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

Updated: Aug 23, 2022, 10:22 AM IST

गोवा। हरियाणा की बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का आज गोवा में दिल को दौरा पड़ने से निधन हो गया। हालांकि, फोगाट के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। उनकी मौत के बाद हरियाणा कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है।

सोनाली की बहन रूपेश का कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी होने की बात मां को बताई थी। कहा था कि इसका असर उसके शरीर पर पड़ रहा था।सोनाली की बहन ने मीडिया से कहा, 'परसों ही बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी और अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन मां से बात करते हुए उसने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लगता। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। कुछ गड़बड़ लग रही है। कल शाम को भी मां से सोनाली की इसी टॉपिक पर बात हुई। तब भी उसने कहा कि कोई साजिश रची जा रही है। सुबह मैसेज आया कि उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने लॉन्च किया भारत जोड़ो यात्रा का कैंपेन, दिग्विजय सिंह ने बताई यात्रा से जुड़ने की प्रक्रिया

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने सोनाली फोगाट की निधन पर शोक जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उदयभान ने ट्वीट किया, 'हरियाणा से अभिनेत्री सोनाली फोगाट के संदिग्ध व आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआई। श्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।'

सोनाली की एक बेटी है और उसकी पति संजय फोगाट की साल 2016 में अपने फॉर्महाउस पर रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी। टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को साल 2019 में बीजेपी ने आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि, तब वह कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से चुनाव हार गईं थीं। अब कुलदीप विश्नोई बीजेपी में शामिल हो गए हैं।