विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, थोड़ी देर में कांग्रेस जॉइन करेंगे

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। इससे पहले वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले।

Updated: Sep 06, 2024, 03:13 PM IST

नई दिल्ली। स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों दिग्गज थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल होंगे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। इससे पहले वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले थे।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे। विनेश ने नौकरी से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है। रेलवे में मुझे जो अवसर मिला उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।'

विनेश और बजरंग से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तस्वीर शेयर कर चक दे हरियाणा लिखा है। खड़गे ने ट्वीट किया, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। जींद जिले की जुलाना सीट से विनेश की टिकट तय मानी जा रही है। यहां से विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दिया है। ऐसे में अब दादरी सीट का विकल्प भी विनेश के लिए खुला है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी।