अपनी ही सरकार के विरोध में क्यों आये एमएलए महेंद्र हार्डिया

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Jan 24, 2022, 03:23 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

 

बेतेरमेंट टैक्स का विरोध शुरू

इंदौर में रहवासियों से बेटरमेंट चार्ज वसूले जाने की योजना है। सड़कें तो नगर निगम बनाएगा मगर इसके लिए सड़क के आसपास रहने वाले रहवासियों से बेटरमेंट चार्ज वसूलेगा। भाजपा विधायक ने इसका विरोध किया है और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

जिला स्तर पर बढ़ाया जाएगा टैक्स 

प्रदेश में अब सैलून, प्लंबर, केटरर, ब्रोकर, फोटोग्राफर सहित दर्जनों प्रोफेशनल्स को भी जीएसटी चुकाना होगा। दरअसल, सेल्स टैक्स विभाग ने अधिकारियों को जिला स्तर पर करदाता बढ़ाने का अलग-अलग लक्ष्य दिया है। 25 जनवरी से 25 फरवरी तक करदाता बढ़ाने का अभियान चलाएगा।