Tejashwi Yadav: बिहार में पहले खुद आत्मनिर्भर हो जाए बीजेपी

Bihar Election 2020: बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार अभियान पर तंज, तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी पहले बिहार में खुद आत्मनिर्भर हो जाए

Updated: Sep 13, 2020, 07:21 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 243 सीटों पर लड़ा जाना है। चुनाव से पहले राजनीतिक आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार वाले कम्पैन पर हमला बोलते हुए कहा है कि पहले बीजेपी बिहार में खुद तो आत्मनिर्भर हो जाए। तेजस्वी का इशारा बीजेपी के एनडीए गठबंधन की तरफ है। तेजस्वी का कहना है कि बिहार को आत्मनिर्भर बिहार का सपना दिखाने वाली बीजेपी खुद राजनीतिक तौर पर आत्मनिर्भर नहीं है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार कैम्पेन को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि 'बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है। कितना हास्यास्पद कैम्पेन है?मैं उनको सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए। 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है। वह चेहरा जिसने 2013 में बीजेपी के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान किया।'  

बिहार में 15 वर्ष के शासन के बाद इन्हें दिव्यज्ञान प्राप्त हुआ 
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है।ऊपर से नीचे दिल्ली से पटना तक इनकी सरकार है फिर भी क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया?पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए।'   

बिहारी बेवकूफ नहीं है 
तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ़्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे लेकिन कुछ नहीं दिया। ऐसे ही ये बिहार को आत्मनिर्भर बनाएँगे। बिहारी बेवक़ूफ नहीं है।'