भोपाल में मामूली कहासुनी के बाद इंदौर से आए छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के अयोध्या नगर में इंदौर से घूमने आए छात्र संस्कार बघेले की तीन बदमाशों ने मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना मिनाल गेट नंबर तीन के पास पेट्रोल पंप पर हुई, जहां पेट्रोल भरवाने को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Publish: Aug 07, 2025, 02:06 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| शहर के अयोध्या नगर इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां तीन बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद इंदौर से आए एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय संस्कार बघेले के रूप में हुई है, जो इंदौर में रहकर एक प्राइवेट कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने दोस्त के साथ भोपाल घूमने आया था और अयोध्या नगर स्थित दोस्त के घर रुका हुआ था।

बुधवार तड़के करीब पांच बजे दोनों दोस्त चाय पीने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में मिनाल गेट नंबर तीन के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर वे अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके। ठीक उसी समय तीन युवक एक अन्य बाइक पर वहां पहुंचे और कर्मचारी पर पहले पेट्रोल भरने का दबाव बनाने लगे। संस्कार और उसके दोस्त अनमोल ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट, 1 की मौत और कई घायल

देखते ही देखते तीनों युवकों ने दोनों दोस्तों पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए संस्कार और अनमोल भागे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया। सड़क पार करने के प्रयास में संस्कार फिसलकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर लात-घूंसे बरसाए और एक ने चाकू से सीने पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल संस्कार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, जिससे आरोपियों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।