स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान से सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, 10 नहीं, 20 लाख लोगों को देंगे रोजगार

सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी, साथ ही निजी क्षेत्रों व अन्य माध्यम से भी 10 लाख रोजगार का सृजन किया जाएगा

Updated: Aug 15, 2022, 08:22 AM IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इसके साथ ही 10 लाख लोगों को अन्य माध्यमों से भी रोजगार देंगे।

सीएम नीतीश के इस ऐलान के साथ ही अब विपक्ष में आ चुकी भाजपा को करारा जवाब मिला है, जो पिछले एक हफ्ते से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लगातार 10 लाख लोगों को नौकरी देने की उनकी घोषणा पर जवाब मांग रहे थे। सीएम नीतीश ने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि अब हमलोग साथ आ गए हैं और हमलोगों की चाहत है कि राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जाए।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के ऐलान को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:-10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी। जज़्बा है बिहारी
जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना, करना है साकार।' 

आरजेडी नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'गांधी मैदान से बेरोजगारों एवं युवाओं की अपेक्षाओं और सपनों के अनुरूप बिहार में 10 लाख नौकरियाँ एवं अन्य 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने की ऐतिहासिक घोषणा पर आदरणीय मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद। हम और आप ले चलेंगे, बिहार को विकास और प्रगति के पथ, है शपथ!' 

बता दें कि पिछले हफ्ते शपथग्रहण के बाद भाजपा नेताओं से लेकर मीडिया तक सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही थी की 10 लाख रोजगार का क्या हुआ? तब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ किया कि कैबिनेट गठन के बाद रोजगार को लेकर हम स्थिति स्पष्ट करेंगे। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 10 के बजाए 20 लाख नौकरी देने के ऐलान के बाद भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है।