भोपाल: नगर निगम की गाड़ी से रहवासी क्षेत्रों में छोड़े जा रहे कुत्ते, लोगों का बाहर निकलना हो रहा मुश्किल

भोपाल के हाथी खाना इलाके में नगर निगम की गाड़ी द्वारा अन्य इलाकों से लाए गए कुत्तों को छोड़े जाने का मामला सामने आया है।

Publish: Dec 08, 2024, 03:46 PM IST

भोपाल के हाथी खाना इलाके में नगर निगम की गाड़ी द्वारा अन्य इलाकों से लाए गए कुत्तों को छोड़े जाने का मामला सामने आया है। एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि गाड़ी से 9 से अधिक कुत्तों को उतारा गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह गाड़ी लगातार कुत्तों को उनके इलाके में छोड़ रही है। जब वे इसका विरोध करते हैं, तो गाड़ी के कर्मचारी धमकाते हैं और वीडियो बनाने पर उसे डिलीट करा देते हैं।

रहवासियों के अनुसार, इलाके में कुत्तों की संख्या अब 200-250 तक पहुंच गई है, जिससे बच्चों और बड़ों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुत्ते गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं और घरों में घुस जाते हैं। शिकायतों के बावजूद, नगर निगम कुत्तों को रेस्क्यू करने के बजाय इलाके में छोड़ देता है।

एनिमल एक्टिविस्ट्स का कहना है कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट के एबीसी रूल 2023 का उल्लंघन है। इस प्रक्रिया से वैक्सीनेट और नॉन वैक्सीनेट कुत्तों के बीच आक्रामकता बढ़ती है, जिससे डॉग बाइट की घटनाओं में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आज, आयोजन स्थल पर बजरंग दल के युवकों ने किया हंगामा

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि कुत्तों को वहीं छोड़ा जा रहा है, जहां से उन्हें उठाया गया था।

इसी बीच, गोविंदपुरा में 5 कुत्तों ने एक व्यवसायी पर हमला किया। जब उन्होंने कुत्तों को भगाने के लिए पत्थर मारे, तो पालतू कुत्तों की मालकिनों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।