Madhya pradesh News : 11 जिला-शहर कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा
coronavirus india election update : उपचुनाव के पहले संगठन में सक्रियता

प्रदेश में संगठन में सक्रियता बढ़ाने की दृष्टि से कांग्रेस हाईकमान ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों के जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुमति से जारी इस सूची में श्योपुर में अतुल चौहान, ग्वालियर ग्रामीण में अशोक सिंह, विदिशा कमल सिलकारी, सीहोर में डॉ. बलबीर तोमर, रतलाम सिटी में महेंद्र कटारिया, शिवपुरी में श्रीप्रकाश शर्मा, गुना शहर में मानसिंह परसोड़ा, गुना ग्रामीण में हरी विजयवर्गीय, होशंगाबाद में सत्येंद्र फौजदार, सिंगरौली सिटी में अरविंद सिंह चंदेल और देवास ग्रामीण में अशोक पटेल को अध्यक्ष बनाया गया है।
राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ये नियुक्तियां अहम मानी जा रही हैं। साथ ही उपचुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें जीतने पर कांग्रेस पार्टी का ज़ोर है ,इसलिए आगे भी पार्टी में कुछ अंदरूनी फेरबदल होने के संकेत हैं ।