Hathras Case: हाथरस की पीड़िता का चरित्रहनन बंद हो: कांग्रेस
Speak Up For Women Safety: महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का विशेष अभियान, सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। देशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हुए अपराधों पर सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप फॉर विमेन सेफ्टी' नाम से अभियान चलाया है। पिछले दिनों हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हुए वीभत्स बलात्कार और पुलिस, प्रशासन एवं सरकार की निष्क्रियता और संभावित आपराधिक रवैये को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय पटल पर उठाया है। प्रशासन के लाख रोके जाने के बाद भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है। इस मामले में अब सीबाआई जांच कर रही है।
अभियान शुरू करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "पिछले 6 सालों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने हर देशवासी को झकझोरा है। देश में महिला शक्ति भय के माहौल में है, असुरक्षित महसूस कर रही है। आइए इस अभियान से अपनी आवाज बुलंद करते हैं और सरकार को जगाते हैं।"
पिछले 6 सालों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने हर देशवासी को झकझोरा है। देश में महिला शक्ति भय के माहौल में है, असुरक्षित महसूस कर रही है।
— Congress (@INCIndia) October 12, 2020
आइये महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ #SpeakUpForWomenSafety अभियान के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद कर सरकार को जगाते हैं। pic.twitter.com/MXwHjEOo1y
इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विवटर पर एक वीडियो डालते हुए हाथरस कांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें इसलिए रोका क्योंकि वह अपराधियों की मदद कर रही है, जबकि उसका काम पीड़ितों को न्याय दिलाना है। राहुल ने कहा कि यह कहानी सिर्फ हाथरस की नहीं है बल्कि पूरे देश में लाखों महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और सरकार कुछ भी नहीं कर रही।
हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2020
आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें- एक क़दम बदलाव की ओर।#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/ZZQHzdSuaq
कांग्रेस की एक और नेता साधना भारती ने हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार के शासन को रावण राज से भी बदतर करार दिया। उन्होंने कहा कि रावण राज में तो तब भी सीता जी सुरक्षित रहीं लेकिन योगी राज में आज कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। भारती ने कहा कि योगी सरकार बाबू साहबों के बिगड़ैल लड़कों को बचाना बंद करे और महिलाओं को न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि गोडसेवादी विचारधारा में महिलाएं कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकतीं। महिलाओं का सम्मान केवल गांधीवादी विचारधारा में ही हो सकता है। भारती ने कहा कि खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार बताने वालों ने परंपराओं के खिलाफ जाते हुए पीड़िता का शव रात में डीजल-पेट्रोल से जला दिया। उन्होंने पूछा कि क्या यही राम राज्य है?
योगी आदित्यनाथ जी हठयोगी से हेट योगी बनकर मत दिखाइये। उत्तर प्रदेश में बाबू साहबों के बिगड़ैल, बलात्कारी बेटों को बचाने के लिए द्वेष, नफरत, घृणा का चक्रव्यूह मत रचाइये: @sadhnabharti5 #SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/IieinuV9GD
— Congress (@INCIndia) October 12, 2020
कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीवत्स ने महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी से पूछा कि अब तक निर्भया फंड का केवल 9 फीसदी उपयोग ही क्यों हुआ है? बलात्कार मामलों में दोषसिद्धि की दर गिरकर 27 प्रतिशत क्यों रह गई है? अगर आपने अंताक्षरी खेल ली हो तो क्या अब आप अपना काम कर सकती हैं?
In the Deoria incident, @priyankagandhi expelled the two leaders who assaulted a woman within a few hrs
— Srivatsa (@srivatsayb) October 12, 2020
Compare this with how Modi & Adityanath handled Sengar & Chinmayanand cases where BJP desperately tried to protect these Rapists
That's the difference!#SpeakUpForWomenSafety
पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा महमूद ने हाथरस कांड को सबसे खौफनाक बताते हुए कहा कि चिंता करने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन और सरकार आरोपियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की, मामला बढ़ने पर डीएम ने परिवार को धमकाया यहां तक की पीड़िता के ताऊ को मारा भी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसा केवल तब ही कर सकता है जब उसे योगी आदित्यनाथ की सह मिली हो।
The hathras gang-rape and murder is one of the most horrific incidents of crimes against women in India in recent years, but it fits an alarming pattern, where the BJP instead of protecting women are shaming the victim & protecting the rapists: @drshamamohd#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/uzd0QqPgh6
— Congress (@INCIndia) October 12, 2020
तमिलनाडु से कांग्रेस की विधायिका विजयाधरणी ने कहा कि योगी सरकार ने देश की हर उस महिला के खिलाफ काम किया है जो न्याय के लिए लड़ रही है। योगी सरकार कहती है कि कोई बलात्कार नहीं हुआ और पीड़िता का परिवार ही उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार है। इस देश में क्या हो रहा है?
The Yogi Govt. has gone against every single woman of this country who is fighting for justice & have told no rape has taken place & the victim's family is responsible for her death & murder. What is happening in this country?: Smt @VijayadharaniM#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/ECsiweeVZC
— Congress (@INCIndia) October 12, 2020
असम से पार्टी के सांसद प्रद्युत बोर्दोलोई ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा से ही मध्यकालीन बर्बरता से प्रेरित होकर काम करती आई है। सरकार के इस महिला विरोधी, हिंसक और वर्चस्वादी रवैये ने ही पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा दिया है।
This ruling party of India has always been guided by values enshrined in the middle ages. Their blatantly anti-women stance & their chauvinism has given rise to hate crimes against women across the country today.: Shri @pradyutbordoloi#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/Q3W9tDXOZv
— Congress (@INCIndia) October 12, 2020
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हुए अपराधों ने पूरे देश को झकझोर दिया है और हमें अब इसके खिलाफ आवाज उठानी ही होगी क्योंकि सवाद पूरी दुनिया की आधी आबादी का है। श्रीनेत ने स्वरचित कविता का भी पाठ किया।
मैं शौर्य हूँ, मैं सृष्टि हूँ
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 12, 2020
मैं ही सृजन कर सकती हूँ
मैं निडर हूँ, निर्भीक हूँ
मैं जीवन का प्रतीक हूँ
मैं आज़ाद हूँ, फ़ौलाद हूँ
बेसब्र हूँ, बेबाक़ हूँ
मैं शक्ति हूँ, मैं साहस हूँ#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/HgPxcu0sbD
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुष्मिता देव ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर हम यही कहना चाहते हैं कि सरकार महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए और पीड़िता का चरित्रहनन करना बंद करे। इसी तरह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित महिलाओं की आवाज सुनने की जगह उन्हीं पर आरोप लगाना और उन्हें चुप करना सबसे बुजदिल हरकत है। गांधी ने कहा कि अब देश की महिलाएं चुप नहीं होंगी और एक भी बहन को दोषी ठहराया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी।