Coronavirus India: एक दिन में 648 लोगों की मौत

यह लगातार सातवां दिन है जब देश में एक दिन के भीतर सामने आए कोरोना के तीस हजार से अधिक मामले

Publish: Jul 22, 2020, 11:55 PM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और उसके साथ-साथ मौत के भयावह आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस ने देश में 648 लोगों की जान ले ली। वहीं 37,724 नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगभग 12 लाख (11,92,915) पर पहुंच गया है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए हैं। मंत्रालय के अनुसार 7,53,049 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 

आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। मंत्रालय ने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।