Hathras Case: पहले राहुल गांधी, अब डेरेक ओ ब्रायन! योगी जी, क्या विपक्षी सांसदों को धक्का मारने से सुधरेंगे यूपी के हालात

TMC MP Attacked: पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन को यूपी के अफसर ने दिया धक्का, क्या यूपी में दलितों का दर्द बांटना अपराध है ?

Updated: Oct 03, 2020, 06:45 AM IST

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी का शिकार होकर जान गंवाने वाली पीड़िता के परिवार से मिलकर संवेदना जाहिर करने की कोशिश शायद कोई अपराध हो गया है। टीएमसी के वरिष्ठ सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ हाथरस के प्रशासन ने जिस तरह का बर्ताव किया, उसे देखकर तो यही लगता है। डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया है कि यूपी के एसडीएम ने उनके साथ मौके पर मौजूद टीएमसी की दलित महिला सांसद प्रतिमा मंडल के साथ भी धक्का-मुक्की की है। 

हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ योगी के पुलिस-प्रशासन का बर्ताव तो सबने देखा ही है। अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ भी यही कहानी तब दोहराई गई जब वे पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे। पीड़िता के गांव से कुछ दूर पहले पुलिस-प्रशासन ने उन्हें न सिर्फ आगे बढ़ने से रोक दिया, बल्कि उन्हें धक्का मारकर वहां से हटाया गया। जिसके बाद टीएमसी सांसद और उनके साथ मौजूद लोगों की पुलिस-प्रशासन से तीखी बहस भी हुई। 

सांसद को धक्का मारने की घटना कैमरे में कैद

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़ी पत्रकार सौम्या लखानी ने डेरेक ओ ब्रायन के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया है, जिसमें आप टीएमसी सांसद को धक्का दिए जाने की घटना को साफ तौर पर देख सकते हैं। 

 

 

इस घटना के दौरान पुलिस का अड़ियल रवैया बता रहा था कि उन्हें किसी भी हालत में विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं देने का आदेश दिया गया है, वरना वे एक के बाद एक विपक्षी सांसदों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करते। बताया जा रहा है कि टीएमसी सांसद को धक्का देने वाले अफसर का नाम एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा है।  डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि यूपी के एसडीएम ने महिला सांसद प्रतिमा मंडल के साथ भी धक्का-मुक्की की है।

 

यह भी पढ़ें: Hathras Case: हाथरस जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने धक्का देकर गिराया

टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने मीडिया को बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा है। मुख्यमंंत्री पीड़िता के परिवार तक अपनी संवेदनाएं पहुंचाना चाहती हैं। लेकिन हमें वहां जाने से न सिर्फ रोका गया बल्कि धक्का मुक्की की गई। बता दें कि हाथरस कांड में पुलिस की जांच पर बहुत से गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार पर दबाव डालने के भी आरोप लग रहे हैं। पीड़िता के गांव को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया है। किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:हाथरस में पीड़िता के पूरे परिवार का नजरबंद किए जाने का लगा आरोप