दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए, 5.4 रही तीव्रता

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी।

Updated: Jun 13, 2023, 02:16 PM IST

नई दिल्‍ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं। दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी. लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा र हा है। रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक  दिल्ली एनसीआर के अलावा  जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया है। जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. चंडीगढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए।  भूकंप के झटकों के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। झटके शांत होने के बाद लोग घरों-ऑफिस के अंदर पहुंचे।