MP: कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बेटे गगन वर्मा का निधन, 20 साल से व्हीलचेयर पर थे

बताया जा रहा है कि सज्जन सिंह वर्मा के बेटे गगन वर्मा लंबे समय से बीमार थे और करीब 20 सालों से व्हीलचेयर पर थे, गुरुवार की सुबह इंदौर में उनका निधन हो गया।

Updated: May 15, 2025, 04:45 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे गगन वर्मा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गगन वर्मा लंबे समय से बीमार थे और करीब 20 सालों से व्हीलचेयर पर थे। गुरुवार की सुबह इंदौर में उनका निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार सज्जन सिंह वर्मा के 48 वर्षीय पुत्र गगन वर्मा एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद से ही उनकी रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई थी, ऐसे में वह 20 सालों से व्हीलचेयर पर थे। गुरुवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

गगन वर्मा की अंतिम यात्रा उनके इंदौर स्थित पलसीकर कॉलोनी से जाएगी, जहां उनका रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। घटना की जानकारी लगने के बाद से ही सज्जन सिंह वर्मा के घर पर सर्मथकों की भीड़ लग गई। इंदौर समेत आसपास के जिलों के कांग्रेस के सीनियर नेता भी सज्जन सिंह वर्मा के घर पर पहुंचे हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गगन वर्मा के निधन पर दुख जताया है। कमलनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस के हमारे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा के पुत्र गगन वर्मा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।दुख की इस घड़ी में मेरी भावनाएँ श्री वर्मा और उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।'

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा कि, 'पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के पुत्र श्री गगन वर्मा जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।'