MP में गोमांस को टैक्स फ्री करने के फैसले का विरोध, विश्व हिंदू परिषद ने बताया हिन्दू आस्था पर चोट

विश्व हिंदू परिषद ने चोतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस अधिसूचना को वापस नहीं ली तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। विहिप नेता पंकज श्रीवास्तव ने जबलपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर तत्काल इस अधिसूचना को रद्द कराने की मांग की है।

Publish: Sep 27, 2025, 03:31 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन की भाजपा सरकार ने राज्य में गोमांस को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने हाल ही में इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। मोहन सरकार के इस फैसले का राज्यभर में विरोध भी देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इसे जनभावनाओं के विपरीत और गौ-संरक्षण नीतियों के विरोधाभासी बताया है। 

विश्व हिंदू परिषद ने चोतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस अधिसूचना को वापस नहीं ली तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ गो-संरक्षण वर्ष मना रही है, तो दूसरी तरफ गोमांस को करमुक्त कर गौहत्या को बढ़ावा दे रही है। यह सीधा-सीधा हिंदुओं की आस्था पर हमला है। 

यह भी पढ़ें: जबलपुर में भाजपा नेता की मां का चेन स्नेचिंग, 25 ग्राम सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश

विहिप नेता पंकज श्रीवास्तव ने जबलपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर तत्काल इस अधिसूचना को रद्द कराने की मांग की है। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने अधिसूचना को वापस लेने समेत राज्य में गो-मांस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। राज्य और जिला स्तर पर संचालित कसाईखानों के लिए नियंत्रण समितियों का गठन, छोटे शहरों और तहसीलों में चले रहे अवैध कसाईखानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई, मांस बाजारों में गोमांस की जांच के लिए रैंडम सैपंल टेस्टिंग की मांग भी की गई है। 

तहसीलदार राजीव मिश्रा ने ज्ञापन स्वीकारते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। इससे पहले गोमांस को करमुक्त करने के फैसले के विरोध में खरगोन में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे।