मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश में कोहरे और बारिश का दौर, 17 जनवरी से बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर कोहरे और ठंड का असर जारी है। 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

भोपाल| मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर कोहरे और ठंड का असर जारी है। भोपाल, ग्वालियर समेत 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 17 जनवरी से ठंड का प्रकोप फिर बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 15 और 16 जनवरी को रहेगा। 17 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठंड में इजाफा होगा।
प्रदेश के 24 जिलों में दिन का तापमान 23 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। सोमवार को रायसेन में सबसे कम 17.8 डिग्री तापमान रहा। भोपाल में पारा 18.8 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, धार और पचमढ़ी में 18.9 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, इंदौर में 19.5 डिग्री और ग्वालियर में 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार को भोपाल समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जबकि ग्वालियर, इंदौर और अन्य शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। धार में रात का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। तो वहीं कोहरे के कारण कई जगह विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक रही। भोपाल और अन्य जिलों में सुबह देर तक धुंध छाई रही और धूप निकलने में देरी हुई।