पार्टी के आधे लोग बीजेपी से मिले हुए हैं, गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी पर भड़के राहुल गांधी

कांग्रेस की लीडरशीप में दो तरह के लोग हैं। एक हैं जो जनता के साथ खड़े हैं। जिनके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। दूसरे हैं, जो जनता से कटा हुआ है दूर बैठता है और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं: राहुल गांधी

Updated: Mar 08, 2025, 02:38 PM IST

अहमदाबाद। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि आधे नेता भाजपा से मिले हुए हैं। राहुल गांधी ने ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर करने के भी संकेत दिए हैं।

राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने अहमदाबाद के जेड हॉल में प्रदेश के करीब 2 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की लीडरशीप में दो तरह के लोग हैं। उनमें बंटवारा है। एक हैं जो जनता के साथ खड़े हैं। जिनके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। दूसरे हैं, जो जनता से कटा हुआ है दूर बैठता है और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं।

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी को टैरिफ की चिंता नहीं, वह सिर्फ तारीफ सुनना चाहते हैं: जयराम रमेश

राहुल ने आगे कहा, 'मेरी जिम्मेदारी है कि जो ये दो ग्रुप हैं इनको छांटना है। जब तक अपने इन दो ग्रुपों को अलग नहीं किया तब तक गुजरात की जनता हम में विश्वास नहीं करेगी। गुजरात के किसान, मजदूर, स्टूडेंट विकल्प चाहते हैं न कि बी टीम। कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। बब्बर शेर हैं लेकिन पीछे से चेन लगी हुई है तो वे चेन से बंधे हैं। यहां रेस के घोड़ों को बारात में बांध दिया जाता है।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'गुजरात फंसा हुआ है, यह आगे बढ़ना चाहता है। गुजरात की कांग्रेस पार्टी उसको रास्ता नहीं दिखा पा रही है। मैं ये बातें डरकर नहीं बोल रहा हूं और न शरमाकर बोल रहा हूं। मगर मैं आपके सामने ये बातें रखना चाहता हूं कि चाहे राहुल गांधी हो, चाहे जनरल सेक्रेटरी हों, हम गुजरात को रास्ता नहीं दिला पा रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि अगर हम गुजरात की जनता की रिस्पेक्ट करते हैं, तो साफ कहना पड़ेगा कि आज तक जनता की जो उम्मीदें हमसे थीं, मुझसे थीं, वे हम पूरी नहीं कर पाए। अगर ये नहीं बोलेंगे तो हमारा गुजरात की जनता से रिश्ता नहीं बनेगा।