AICC, 10 जनपथ, 12 तुगलक लेन पर पुलिस का पहरा, कांग्रेस बोली- याचना नहीं, अब रण होगा

हम सरकार को कहना चाहते हैं कि आप जितना मर्जी दबाव की नीति अपना लें, महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। हम पीछे नहीं हटने वाले: कांग्रेस

Updated: Aug 03, 2022, 02:14 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज अचानक से हलचलें बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय, 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी का आवास और 12 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास को घेर लिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे अघोषित आपातकाल करार देते हुए कहा है कि हम चुप नहीं रहने वाले।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि, 'आज जो हो रहा है, यह प्रतिशोध, धमकी की राजनीति है। परंतु एक कहावत है न कि , 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि' इस समय महंगाई, बेरोजगारी, GST का विनाशकाल है। मोदी सरकार 2 हफ्ते तक सदन में महंगाई पर चर्चा से भागती रही। अब 5 अगस्त को हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस आज से ही शुरुआत कर चुके हैं।'

जयराम रमेश ने आगे कहा कि, 'जिस तरह से हमारे नेताओं, दफ्तरों पर पुलिस का पहरा है, साफ लग रहा है कि यह भय की राजनीति है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है, हम भागेंगे नहीं। 5 अगस्त को हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जरूर होगा। जो धमकी देते हैं; जो प्रतिशोध की राजनीति करते हैं; जो भय का वातावरण फैलाते हैं, वही डरते हैं। डरने वाले हम नहीं हैं।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस मुख्यालय पुलिस छावनी में तब्दील, सोनिया-राहुल आवास को पुलिस ने घेरा, वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि, 'AICC ने 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर GST के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का सर्कुलर जारी किया। इसमें राज्यों में राजभवनों, प्रदर्शन, सांसदों द्वारा राष्ट्रपति भवन और AICC की तरफ से कार्यकर्ता पीएम हाउस पर प्रदर्शन करेंगे। आज हम लोगों के पास DCP की तरफ से 5 तारीख को कोई प्रदर्शन न करने का पत्र आया। शाम को पूरी AICC को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाता है।'

माकन ने आगे कहा कि, 'हम सरकार को कहना चाहते हैं कि आप जितना मर्जी दबाव की नीति अपना लें, महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। हम पीछे नहीं हटने वाले। आज AICC, 10 जनपथ, 12 तुगलक लेन पर पुलिस पहरा... किसलिए? ताकि हम पर दबाव डाला जाए और हम महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ जनता की आवाज़ न उठा सकें। मगर हम बता दें कि कांग्रेस पार्टी ऐसे दबाव में आने वाली नहीं है।'