JEE एडवांस 23 अगस्त को
JEE Main और NEET परीक्षा की नई तारीख की घोषणा के बाद JEE Advance का अपडेट शेड्यूल जारी किया गया है।

आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई एडवांस 23 अगस्त को कराई जाएगी। जेईई मेंस और नीट की नई तारीख की घोषणा के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस का अपडेट शेड्यूल जारी किया और परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं।
Click MP : कॉलेजों की परीक्षा तय करने के लिए समिति गठित
जेईई एडवांस की तारीख घोषित होने से इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों को पूरा शड्यूल मिल गया है। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से कराया जाएगा। जल्द ही परीक्षा से जुड़ी अन्य गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएंगी। पूर्व में तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार यह एग्जाम 17 मई को होनी थी। जेईई मेंस से चयनित लगभग ढाई लाख प्रतिभागियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। मेंस के आधार पर आईआईटी के अतिरिक्त देश के अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका मिलता है। आईआईटी में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में शामिल होना होता है। एडवांस के स्कोर की मेरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है। जेईई मेंस साल में दो बार, जबकि एडवांस एक बार होती है।
Click JEE और NEET की नई तारीखों का एलान
दरअसल, पांच मई को शिक्षा मंत्री ने आईआईटी जेईई की तारीखों की घोषणा की थी, जो 18 से 23 जुलाई के बीच कराई जानी है। जेईई मेन में 9 लाख के आसपास छात्र शामिल होंगे। इनमें से टॉप ढाई लाख छात्र आईआईटी के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे। इस बार 10 हजार ज्यादा छात्रों को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा। पिछले साल तक टॉप दो लाख चालीस हज़ार छात्र परीक्षा में शामिल होते थे।