Kerala Blast: कोच्चि में ईसाई कन्वेंशन सेंटर में संदिग्ध आतंकी हमला, धमाके में एक की मौत और 20 से अधिक घायल

केरल के कोच्चि में भीषण बम धमाका हुआ है। पुलिस ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Updated: Oct 29, 2023, 11:54 AM IST

कोच्चि। केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार बम धमाका हुआ है। इस संदिग्ध आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकी 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम (कोच्चि) में कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में सभा के दौरान जोरदार धमाका हुआ। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्वास्थ्यकर्मियों को तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने घटना स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ समय कन्वेंशन सेंटर में सैंकड़ों लोग मौजूद थे। 

केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली गई है। हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है।