Keshubhai Patel Passes Away: गुजरात के 2 बार मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल का निधन

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कोरोना को मात दी थी, गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में निधन 

Updated: Oct 30, 2020, 01:43 AM IST

Photo Courtesy: Livemint.com
Photo Courtesy: Livemint.com

गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। गुरूवार सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।  91 साल के केशुभाई पटेल 2 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। बीजेपी ने 2001 में केशुभाई पटेल को हटा कर नरेंद्र मोदी को सूबे का मुख्यमंत्री बना दिया था। नरेंद्र मोदी तब तक केशुभाई को अपना राजनीतिक गुरु कहते थे। 

कुछ दिनों पहले ही केशुभाई पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए थे, पर उन्होंने बीमारी को मात दे दी थी। केशुभाई पटेल के बेटे ने बताया कि कोरोना संक्रमण ठीक होने के बावजूद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। गुरुवार की सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि केशुभाई ने मुझे और मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को हमेशा सिखाया। सभी को उनके काम और उनके व्यवहार से प्रेम था। उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।

केशुभाई पटेल का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में 24 जुलाई 1928 को हुआ था। अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से की, जिसके बाद वे जनसंघ और फिर बीजेपी में रहे। बीजेपी की ओर से वे 1995 और 1998 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन 2001 में उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही बीजेपी ने उन्हें हटा कर नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया था। बीजेपी से अनबन होने के कारण केशुभाई पटेल ने 2012 में अपनी अलग पार्टी बनाई थी जिसका नाम उन्होंने गुजरात परिवर्तन पार्टी रखा था। हालांकि 2014 में केशुभाई पटेल ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया था।