सुशील मोदी का आरोप, लालू यादव जेल से फोन करके NDA विधायकों को मंत्री पद का लालच दे रहे हैं

सुशील मोदी ने उस फोन नंबर का भी ज़िक्र किया है जिससे लालू यादव ने कथित तौर पर NDA के विधायकों को फोन किया है, मोदी ने इस कॉल का कथित ऑडियो भी जारी किया है

Updated: Nov 25, 2020, 08:42 PM IST

Photo Courtesy: LiveHindustan.com
Photo Courtesy: LiveHindustan.com

पटना/रांची। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने गंभीर आरोप लगाया है। सुशील मोदी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव रांची की जेल से ही एनडीए के विधायकों को फोन लगा रहे हैं और उन्हें आरजेडी की सरकार बनाने के एवज में मंत्री पद देने का लालच दे रहे हैं। सुशील मोदी ने एक फोन नंबर शेयर करते हुए दावा किया है कि ये वही नंबर है, जिससे लालू यादव कथित तौर पर एनडीए के विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं।

ऐसे हथकंडे न अपनाएं लालू : सुशील मोदी 

सुशील मोदी ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव फोन नंबर 8051216302 से एनडीए के विधायकों को रांची से कॉल कर रहे हैं और उन्हें मंत्री पद का ऑफर भी दे रहे हैं। सुशील मोदी के मुताबिक जब उन्होंने इस नंबर पर कॉल किया तो लालू यादव ने फोन भी उठाया। सुशील मोदी के मुताबिक उन्होंने फोन पर लालू यादव से कहा कि वे जेल से ऐसे हथकंडे न अपनाएं। उनकी मंशा कामयाब नहीं हो पाएगी।

 

सुशील मोदी ने लालू यादव का एक कथित ऑडियो भी जारी किया है। ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के पीरपैंती सीट से विधायक ललन पासवान को लालू यादव कॉल कर रहे हैं और स्पीकर के लिए होने वाली वोटिंग से अनुपस्थित होने को कह रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि हमसमवेत नहीं करता है।

ऑडियो में क्या है ?

सुशील मोदी द्वारा जारी ऑडियो में लालू यादव किसी से कॉल पर बात कर रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि पासवान जी आप स्पीकर के चुनाव में आरजेडी का साथ दें। लालू उस व्यक्ति को समझा रहे हैं कि कह दें कि कोरोना हो गया था और एब्सेंट हो जाएं। स्पीकर अपना बन जाने पर सारी बातें देख ली जाएगी। यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार गिरा देंगे और नई सरकार में मंत्री भी बनाएंगे। हालांकि आरजेडी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है और दावा किया है कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है।

 

एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है : आरजेडी 

सुशील मोदी के आरोपों पर आरजेडी ने पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि एनडीए के पास मैनेज किया हुआ जनादेश है। लिहाज़ा एनडीए को खुद इसका डर सता रहा है। राज्य में एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है। मृत्युंजय तिवारी ने एक हिन्दी न्यूज चैनल से कहा, मैनेज किए गए जनादेश वाली सरकार को हमेशा ही खतरा बना रहता है। सुशील मोदी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं और उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि एनडीए सरकार कभी भी गिर सकती है। असली मुद्दों से भटकाने के लिए सुशील मोदी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिए गए हैं इसीलिए चर्चा में बने रहने के लिए सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं।